मुजफ्फरनगर में बुधवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। शहर के मंदिरों, धर्मशालाओं और सत्संग स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम देर शाम तक चलते रहे।
लक्ष्मण विहार स्थित राजवंशी धर्मशाला में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान और नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गोवर्धन महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। अतिथियों का पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। इसके बाद धर्मशाला परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसाद वितरित किया गया, जिसे अतिथियों और भक्तों ने एक साथ ग्रहण किया।
इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल और राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसमें महाराजा अग्रसेन वैश्य अग्रवंश उत्थान सोसाइटी और वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की विशेष सहभागिता रही। कार्यक्रम में शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद गर्ग, नितिन गुप्ता, रंजन मित्तल, सतप्रकाश मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार शर्मा, सुनील तायल, दीपक मित्तल, ममता बालियान एवं नवनीत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Super Fast Times
