*दशको से किराये के भवन मे चल रहा जडौरा मे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय*
*नई बिल्डिंग बनीं होने के पश्चात उद्घाटन न होने के चलते जर्जर भवन मे चल रहा अस्पताल*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अनुराग मिश्रा तहसील संवाददाता*
गोलागोकर्णनाथ खीरी। गोला तहसील क्षेत्र के गांव जडौरा मे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जो कि लगभग चार दशको से किराये के भवन मे चल रहा है।जहां आयुर्वेदिक चिकित्सालय अजीत कुमार के द्वारा सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक लगभग चालीस से अधिक मरीजो को नि:शुल्क एक ही रूपये के पर्चे पर मरीजों को दवाइयां प्रदान की जा रहीं हैं।
डाक्टर अजीत कुमार ने बताया कि जो किराये की बिल्डिंग है वह काफी जर्जर हो चुकी है बरसात के दिनों मे पानी के बरसने पर अस्पताल मे रखी दवाइयां खराब हो जाती है।और अस्पताल के अन्दर पानी भर जाता है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियो से की जा चुकी है।
वही गांव के पूर्व प्रधान अनुराग मिश्र ने बताया की राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिये वर्ष 2018 व 20 मे इसका प्रस्ताव गांव मे खुली बैठक के दौरान हो गया था।जिसके कुछ समय के बाद ही अस्पताल बनने का कार्य चालू होकर विगत वर्ष 2023 मे बनकर तैयार भी हो गया था।
लेकिन जव बर्तमान ग्राम प्रधान संध्या मिश्रा से इस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने ने बताया है कि उद्घाटन के लिये सभी अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।अभी कुछ कार्य जैसे बिजली का कनेक्शन फर्नीचर व मिट्टी कि कार्य शेष रह गया है जो अतिशीघ्र ही पूरा कराकर अस्पताल का उद्घाटन करा दिया जायेगा।