

पड़रौना/कुशीनगर।
कुशीनगर जनपद में 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित सांसद खेल स्पर्धा–2025 के फाइनल मुकाबलों का आज जिला स्टेडियम, रविन्द्र नगर धुस (पड़रौना) में विधिवत एवं भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस अवसर पर कुशीनगर सांसद श्री विजय कुमार दुबे ने प्रतियोगिता में शामिल विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हैं।
सांसद खेल स्पर्धा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘फिट इंडिया’ संकल्प को सशक्त आधार प्रदान करते हुए क्षेत्र की उभरती खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर देती है। कार्यक्रम के दौरान सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।
समापन समारोह में जिला अध्यक्ष श्री दुर्गेश राय, पड़रौना सदर विधायक श्री मनीष जायसवाल, हाटा विधायक श्री मोहन वर्मा, पिछड़ा आयोग सदस्य श्री फुलबदन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रदीप जायसवाल, जिलाधिकारी कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, ब्लॉक प्रमुखगण, जिला क्रीड़ा अधिकारी कुशीनगर, पार्टी पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Super Fast Times