*जिलेभर में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को खासा उत्साह, जिलेभर में हुए भव्य कार्यक्रम*
*प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में पत्नी संग शामिल हुए डीएम*
*अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ/ सुपर फास्ट टाइम्स*
लखीमपुर खीरी 21 जनवरी। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य दिव्य और अलौकिक बनाने के लिए प्रशासन के तत्वावधान में जिलेभर में जगह-जगह भजन कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रम चल रहे। वही जनपदवासी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है।
रविवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह के साथ शहर के श्री जानकी जीवन (मुडिया-महन्त) मन्दिर, मिश्राना में श्री रामचरितमानस अखंड पाठ में शामिल होकर विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इस दौरान डीएम को राजगोपाल मन्दिर ट्रस्ट श्री अयोध्या जी, लखीमपुर-खीरी अधिकृत प्राधिकारी (रिसीवर) एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह ने आयोजन के संबंध में जरूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को अखंड रामायण पाठ पूर्ण होने पर कन्या भोज कराते हुए लोगों को प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।
इसके उपरांत डीएम और उनकी पत्नी जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर में बेसिक शिक्षा परिवार लखीमपुर द्वारा आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंदिर के दर्शन करते हुए जिले की खुशहाली की कामना की। इसके बाद डीएम मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास पर आयोजित सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।
*आध्यात्मिक नव प्रयाण कार्यक्रम : प्रशासन की अगुवाई में निकली राम एकत्र यात्रा*
*विधायक ने दिखाई झंडी, सड़कों पर दिखा युवाओं में जोश*
रविवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में श्री राम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह सप्ताह के तहत रविवार को आध्यात्मिक नव प्रयाण कार्यक्रम आयोजित हुआ। “आस्था, आहलाद और आनन्द के लिए राम एकत्र मैराथन यात्रा को विधायक सदर योगेश वर्मा ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा विलोबी हाल मैदान से प्रारंभ होकर मेन रोड, धर्मशाला, बस स्टैण्ड, डीसी रोड, एसपी बंगला विलोबी हॉल में विसर्जित हुई।
इस मौके पर यात्रा में शामिल युवाओं को विधायक सदर योगेश वर्मा ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह संग पटाका पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान डीपीआरओ डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, डीपीओ संजय कुमार निगम सहित खेल महकमें के कोच और स्टाफ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा पर्यटन सूचना अधिकारी सुचित्त कुमार चौधरी की अगुवाई में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं संस्कृति विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा शहर के संकटा माता मंदिर एवं हनुमान मंदिर विकास भवन के सामने रामचरित मानस पाठ और रामनवमी मंदिर लोहा बाजार सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन हुआ।