Breaking News

फसल काटने को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

*फसल काटने को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल*

*पीड़ितों ने बेटियों के साथ गन्ने में खींचकर रेप करने के आरोप लगाये*

*नागेन्द्र प्रताप शुक्ल/ सुपर फास्ट टाइम्स*

बिजुआ खीरी। विकास खण्ड बिजुआ की ग्राम पंचायत रामनगर कलां के मजरा रामपुर के पास मजगई थाना क्षेत्र के एक गाँव के दो पक्षों में चले लाठी-डंडों में एक तरफ के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों में फसल काटते वक्त विवाद हुआ, जिसमे घायलों को यह भी नही पता क्या कारण था, जिससे यह हमला किया। इस हमले में एक पक्ष ने भारी संख्या में एकजुट होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में दूसरे पक्ष के महिलाओं, बच्चे और पुरूषों को गम्भीर चोट आयी हैं। एंबुलेंस के काफी देर न आने पर पुलिस कर्मी घायलों की जान बचाने के लिए खुद जुटे रहे। मामला नदी के पार होने से घायलों को डायल 112 के ड्राइवर धीरज शुक्ल व भीरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सहित पडरिया पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सन्दीप यादव अपनी टीम के साथ सभी घायलों को गोद में व डनलप से लादकर 108 एम्बुलेंस के पास पहुंचाया गया। घटनास्थल पर मोबाइल नेटवर्क कम होने से काफी देर बाद पुलिस को जब पता चला तो सभी को एम्बुलेंस के माध्यम से बिजुआ सीएचसी पहुंचाया गया।

मामला बिजुआ क्षेत्र के एक गांव का है जहां का मुखिया अपने परिवार के साथ गुरूवार को अपनी फसल काटने गया था जहां पर अचानक आये 8 से 10 लोगों ने परिवार के मुखिया सहित उसकी पत्नी, बेटे और बेटियों को जमकर लाठी-डंडे से पीटा, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों की ओर से एक व्यक्ति ने दो बेटियों के साथ गन्ने में खींचकर रेप करने के भी आरोप लगाये हैं । सभी घायलों को पहले बिजुआ सीएचसी लाया गया, जहां से उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

_________________________________

भीरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि जमीन का पुराना विवाद है जिसमें दो पक्षों में मारपीट हुई है । जिसमे छह लोग घायल हुए है जिसमें दो लोग गम्भीर घायल हैं । बेटी से रेप जैसा मामला अभी संज्ञान में नहीं है और न ही कोई तहरीर मिली है।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News

  लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *