Breaking News

हार्दिक पांड्या का बदला लुक, एशिया कप से पहले ब्लॉन्ड अवतार में छाए

 

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई पहुंच गई है. शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ी आईसीसी अकादमी में अभ्यास करते नजर आए. सबसे ज्यादा चर्चा का विषय हार्दिक पांड्या बने, जिन्होंने एशिया कप के लिए अपना लुक बदल लिया है. IPL 2025 में हार्दिक को छोटे और काले बालों वाले लुक में देखा गया था, लेकिन अब वो ब्लॉन्ड कहलाएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीरें साझा की हैं.

हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर पांच नई तस्वीरें शेयर कीं, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरा नया अवतार.” हार्दिक अक्सर अपने हेयरस्टाइल के लिए सुर्खियों में रहते हैं. कभी लंबे बाल तो कभी बालों में मिडनाइट ब्लू कलर करवा कर आकर्षण का केंद्र बनते हैं. अब उनका ब्लॉन्ड अवतार भी खूब चर्चा में है. खासतौर पर जब हार्दिक ने काले चश्मे पहने तो वो किसी बॉलीवुड सुपरस्टार से कम नहीं लग रहे थे.

बताते चलें कि हार्दिक पांड्या गुरुवार को दुबई पहुंचे थे और शुक्रवार को पहली बार अभ्यास करते दिखे. ये सिर्फ दूसरी बार है जब हार्दिक ने अपने बालों का रंग काला नहीं रखा है. इससे पहले उन्होंने 2018 में बालों को नीले रंग से रंगा था. फैंस ने उनकी तुलना निकोलस पूरन से भी की, क्योंकि वो भी पहले ब्लॉन्ड लुक में नजर आ चुके हैं.

एशिया कप में हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड

एशिया कप में अब तक हार्दिक पांड्या ने कुल 14 मैच खेले हैं. वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में उन्होंने 6 मैचों में 92 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 87 का है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट भी लिए हैं. टी20 एशिया कप में हार्दिक ने 8 मैचों में 83 रन बनाए हैं और 17 विकेट भी लिए हैं. 2025 एशिया कप में हार्दिक टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में से एक होंगे.

About SFT-ADMIN

Check Also

“नन्ही कराटे खिलाड़ी आराध्या का कमाल—जीता गोल्ड मेडल, फडणवीस ने दी शुभकामनाएँ.”

    गुजरात के वडोदरा स्थित समा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 28 से 30 नवंबर तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *