Breaking News

हरदोई: श्री राम जानकी मंदिर में हुआ भव्य जागरण, भक्तिमय भजनों से गूंजा मंदिर परिसर

हरदोई के नवीन गल्ला मंडी, लखनऊ रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर में श्याम मित्र मंडल द्वारा जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया था।

 

सपना म्यूजिकल पार्टी के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। “मेरे श्याम तेरा नाम है सबसे प्यारा” और “तेरे दर पे आया हूं दाता” जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। भक्तों ने रात भर भजन-कीर्तन का आनंद लिया।

कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, महिलाएं, युवा और बच्चे शामिल हुए। श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराईं। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंडल के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक आयोजन करते रहने की बात कही।

About SFT-ADMIN

Check Also

भारत ने बांग्लादेश सीमा से कई वस्तुओं की एंट्री पर रोक लगाई, अमेरिकी टैरिफ से पड़ोसी देश को नुकसान

भारत ने बांग्लादेश सीमा से आने वाले कई सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *