Breaking News

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सम्मान समारोह: सिद्धार्थनगर में निपुण विद्यालय के शिक्षकों को किया गया सम्मानित – Siddharthnagar News

शिक्षा में गुणवत्ता के लिए सम्मान समारोह।

सिद्धार्थनगर में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोहिया कला भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की शैक्षिक संगोष्ठी और निपुण विद्यालय सम्मान समारोह शामिल था।

 

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राजा गणपति आर और मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश सिंह ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

बच्चों को दिया पुरस्कार।

शिक्षकों का हुआ सम्मान।

स्कूली शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, निपुण गीत और कविता पाठ प्रस्तुत किए। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यापक का काम सबसे कठिन है। उन्होंने शिक्षकों से घर-घर जाकर अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाने का आग्रह किया। उन्होंने 100 प्रतिशत निपुण स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा।

सीडीओ ने शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मेहनत से जनपद के बच्चे उच्च पदों तक पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में डीएम ने पीएमश्री पत्रिका का विमोचन किया। छात्र-छात्राओं को नए सत्र की किताबें वितरित की गईं। एसआरजी और एआरपी को प्रशस्ति पत्र दिए गए। निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।

About SFT-ADMIN

Check Also

मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख।

नई दिल्ली: बॉलीवुज के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में भी शोक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *