*ऐसे कैसे पकड़ में आएंगे अपराधी, धक्का मारने के बाद चलती गश्ती गाड़ी*
*पुलिसकर्मियों के धक्के से चल रही कोतवाली सदर की जीप, वीडियो वायरल*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ*
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस को हाईटेक बनाने की बात करती है। मगर ये तस्वीरे कुछ और बयां कर रही है। कोतवाली सदर पुलिस सरकारी वाहन को धक्का देकर जवानों को किस तरह स्टार्ट करना पड़ता है, जो सरकार के दावों की पोल खोल रहा है। ऐसे में अपराधियों को पुलिस कैसे पकड़ती होगी, अंदाजा लगाया जा सकता है।
गौरतलब हो कि जिले के बड़े-बड़े बदमाशों को पानी पिलाने वाली सदर कोतवाली पुलिस सरकारी जीप को धक्का मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, गश्त पर जा रहे पुलिसकर्मियों की जीप खराब हो गई, फिर क्या था पुलिस वाले सरकारी गाड़ी में धक्का मारते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी मुताबिक सदर कोतवाली में दो सरकारी जीप हैं। एक जीप प्रभारी निरीक्षक के पास है, जबकि दूसरी सरकारी जीप का कोतवाली की स्पेशल पुलिस टीम दबिश आदि में उपयोग करती है। यह जीप काफी कंडम हालत है। गुरुवार को जीप में पुलिसकर्मियों के धक्का लगा रहे थे, जिसका वहां पर किसी जागरूक शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कोतवाली सदर के सामने कोतवाली सदर की गाड़ी धक्के के सहारे चलाई जा रही है। एक तरफ स्मार्ट कोतवाली सदर पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग की बात कर रही है तो वही पुलिसकर्मी धक्के के सहारे गाड़ी खींच रहे हैं। उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते पुलिसकर्मी सरकारी जीप में धक्का लगा रहे हैं।