आरसीबी की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच हारने के बाद तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर नहीं पहुंच पाई। अगर वह मैच जीत जाती, तो वह टॉप पोजीशन हासिल कर लेती, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। आरसीबी के लिए मैच में कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 231 रन बनाए। इसके बाद आरसीबी की टीम सिर्फ 189 रन बना पाई।
कोहली और साल्ट के आउट होते ही बिखरी आरसीबी की बल्लेबाजी
आरसीबी की टीम को विराट कोहली और फिल साल्ट ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साजेदारी की। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही आरसीबी की बल्लेबाजी बिखर गई। फिल साल्ट ने 62 रन और विराट कोहली ने 43 रनों की पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए रजत पाटीदार प्रभाव छोड़ने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए और उनके बल्ले से सिर्फ 18 रन ही निकले। जितेश शर्मा भी कमाल नहीं दिखा पाए और वह सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए।
लंबे समय बाद टीम में लौटे मयंक अग्रवाल भी अच्छा नहीं कर पाए। उन्होंने 11 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। SRH के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए हैं। 19.5 ओवर के बाद आरसीबी की पूरी टीम सिर्फ 189 रनों पर ऑलआउट हो गई और 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।
ईशान किशन ने खेली दमदार पारी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। इन प्लेयर्स ने टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रख दी। हेड 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक ने 34 रनों का योगदान दिया। तीसरे नंबर पर उतरे ईशान किशन बिल्कुल अलग ही मूड में नजर आए और उन्होंने 48 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। अनिकेत वर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही हैदराबाद की टीम 231 रनों का टारगेट खड़ा करने में सफल रही। हैदराबाद के बल्लेबाजों के आगे आरसीबी के गेंदबाज बेअसर साबित हुए।