*भारत से नेपाल जा रही अवैध ब्राउन शुगर पकड़ी गयी*
*सुपर फास्ट टाइम्स तहसील प्रभारी जी आर बाबा*
पलियाकलां खीरी। इंडो नेपाल सीमा पर अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी को अंजाम देने वाले तस्करों पर सीमा पर तैनात एस एस बी के सजग पहरेदारों एवम गौरी फंटा कोतवाली पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सुचना पर एस एस बी के सजग पहरेदारों एवम कोतवाली पुलिस ने गत दिवस शुक्रवार अवैध रुप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा 18•50 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक भारतीय युवक को पकड़ने में सफ़लता प्राप्त की है। पुछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम राजेश गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता मोहल्ला रंगरेजन पलिया कलां खीरी बताया है। इस धड़पकड़ अभियान के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार यादव उपनिरीक्षक अभिषेक पांडे आरक्षी मोहित कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, राजीव सिंह एस एस बी सी कंपनी 39 बटालियन के उपनिरीक्षक भागीरथ, प्रवीण कुमार, सिराज , डालचंद एवम अनिल महली का सक्रीय योगदान रहा है। पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। इस धरपाकड़ अभियान से पलिया में सक्रीय ड्रग्स माफियाओ के सरगनाओं में हड़कंप मचा हुआ है।