बांदा पुलिस ने बबेरू थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को ग्राम निभौर के गड़रा नाला के पास जंगल में अवैध तमंचे और कारतूस बनाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से पांच तमंचे 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर और एक अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर बरामद किया। इसके अलावा दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस और एक खोखा कारतूस भी मिला।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बनाए गए तमंचों को बांदा और आसपास के जिलों में 5 से 6 हजार रुपये में बेचता था। आरोपी पहले भी अवैध हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी ने किन-किन लोगों को हथियारों की आपूर्ति की है।
मौके से हथियार बनाने के उपकरण धौंकनी, छेनी, नोहाई, हथौड़ा, आरी, रेती स्प्रिंग, ब्लेड और बाट बरामद हुए। यह कार्रवाई एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर एएसपी शिवराज और सीओ बबेरू सौरभ सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।