Breaking News

कविताओं व लोककथाओं के माध्यम से पौधरोपण का बताया महत्व

*कविताओं व लोककथाओं के माध्यम से पौधरोपण का बताया महत्व*

सुपर फ़ास्ट टाइम्स

संवाददाता/मोहम्मद अहमद

*पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरूक*

बाराबंकी। शांतिपुरम सेवा समिति की जनपदीय इकाई की बैठक चित्रगुप्त नगर स्थित राजेश दीक्षित के आवास पर सुरेश चंद्र बैसवार की अध्यक्षता एवं डॉ नन्हे सिंह प्राचार्य के संचालन में आयोजित की गई। समिति के संयोजक डॉ वीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा -हमें दूसरों के साथ वही आचरण करना चाहिए जो अपने लिए दूसरों से अपेक्षा करते हैं। डॉ बलराम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें बाहरी प्रदूषण के साथ-साथ पारिवारिक प्रदूषण से भी बचकर रहने की आवश्यकता है। ग्रीन गैंग के अध्यक्ष प्रदीप सारंग ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने में वृक्षों का विशेष महत्व है। व्यंग्यकार अनिल श्रीवास्तव लल्लू ने हास्य व्यंग्य की कविताएं सुनाते हुए सभी से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का अनुरोध किया। डॉ राम सुरेश, सत्रोहन लाल, रज्जन लाल, राम शंकर ने लोक कथाएं एवं संस्मरण प्रस्तुत किए।
वही नवमी लाल यादव ,नींबू लाल गुप्ता, केके शर्मा, अरविंद मिश्र, कुलदीप श्रीवास्तव , योगेंद्र प्रसाद, रविंद्र यादव आदि ने भजन एवं कविताएं प्रस्तुत की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में सुरेश चंद्र बैसवार ने कहा कि अच्छे संस्कार ही हमारे एवं हमारी नई पीढ़ी के बीच की कड़ी बनकर आपसी सामंजस्य स्थापित करते हैं। कार्यक्रम में हिमांशु दीक्षित, सुधांशु दिक्षित, इशिता दीक्षित, अथर्व दीक्षित द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे गए।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

बदायूं में रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर: अस्पताल के रैन बसेरे में मिली गंदगी, चौकीदार को लगाई फटकार; सीएमएस को व्यवस्था सुधारने के निर्देश – Badaun News

  बदायूं में सर्द रातों में जरूरतमंद लोगों को बनाए गए रैनबसेरों में क्या सुविधाएं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *