Breaking News

क्रिकेट में जो रूट का जलवा, बनाया ऐसा कीर्तिमान जो आज तक कोई नहीं बना सका

 

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शतक जड़ जो रूट ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जो रूट का इस सीरीज में यह तीसरा शतक है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में रूट की यह 39वीं सेंचुरी है. इस सीरीज में रूट ने 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं. तीसरी बार जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.

केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में जो रूट ने 137 गेंद में शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले. रूट ने इंग्लैंड को इस मैच में जीत के करीब पहुंचा दिया है. भारत के खिलाफ टेस्ट में जो रूट का यह 13वां शतक है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ रूट की यह 16वीं सेंचुरी है.

इससे पहले भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का कमाल वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स, पाकिस्तान के जहीर अब्बास, पाकिस्तान के यूनिस खान, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने किया था. इन सभी दिग्गजों ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो बार 500 से ज्यादा रन बनाए थे. अब रूट ने इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने तीन बार भारत के खिलाफ 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं.

एक टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा बार 500 से ज़्यादा रन

3 – जो रूट (इंग्लैंड)**
2 – एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
2 – ज़हीर अब्बास (पाकिस्तान)
2 – यूनिस खान (पाकिस्तान)
2 – गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
2 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसा रहा जो रूट का प्रदर्शन 

जो रूट इस सीरीज के सभी पांच टेस्ट खेले हैं. इस दौरान वह अब तक 534 रन बना चुके हैं. रूट ने इस सीरीज में 3 शतक लगाए हैं. हालांकि, सीरीज में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं. गिल के नाम 754 रन हैं. रूट फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. सीरीज में रूट का सर्वाधिक स्कोर 150 रन है.

About SFT-ADMIN

Check Also

6 साल बाद सौरव गांगुली एक बार फिर संभाल सकते हैं अध्यक्ष पद, दादा के फैंस के लिए आई खुशखबरी!

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली एक बार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *