शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने पीड़ित से 25 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को पांच से 20 प्रतिशत तक लाभ कमाने का झांसा दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी शुभकांत जैन ने बताया कि वह लंबे समय से शेयर बाजार में निवेश करते हैं। उनका एक मूर्ति के निकट एक ऑफिस भी है। जहां उनके अलावा पत्नी बैठती हैं। दोनों शेयर बाजार में ब्रोकर का भी काम करते हैं।
वाट्सऐप ग्रुप से जोड़कर ठगी उन्होंने बताया कि पत्नी का भाई उत्सव जैन भी शेयर बाजार में लंबे समय से निवेश करते आ रहे हैं। 16 नवंबर को उनके साले उत्सव जैन के वॉट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया। मैसेज में शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का आश्वासन दिया था। संपर्क करने पर ठगों ने एक स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी और उसके ऐप के बारे में बताया। उनका प्रीफेंशियल ट्रेडिंग खाता खुलवाया। फिर ठग ने बताया कि अपर व लोअर सर्किट में डीमेट खाते के माध्यम से ट्रेडिंग नहीं की जा सकती है।
पहले 20 प्रतिशत मिला लाभ ठग ने ऑनलाइन सत्र के माध्यम से खाता खोलने, पैसा जमा करने की जानकारी दी। शुरुआत में आरोपियों द्वारा दी जानकारी एकदम सटीक निकली। शेयरों में पांच से 20 प्रतिशत का लाभ मिला। पीड़ित ने शुरुआत में छोटी धनराशि निवेश की और खाते से लाभ समेत पूरी धनराशि वापस भी निकाल ली। इससे पीड़ित को कंपनी पर यकीन हो गया।
इसके बाद धीरे-धीरे लगाए 25 लाख पीड़ित ने धीरे-धीरे करके 25 लाख रुपए निवेश किए। निवेश के लिए उत्सव जैन ने अपने बहनोई शुभ कांत जैन से भी नौ लाख रुपए उधार लिए थे। रुपए वापस निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने पांच प्रतिशत फीस व 20 प्रतिशत इनकम टैक्स के रूप में देने की मांग की। इसके बाद आरोपियों ने तकनीकी दिक्कत आने का हवाला देकर बरगलाना शुरू कर दिया। तब जाकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।