केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जल्द ही अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं। भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ने के बीच उनकी यह यात्रा होने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, वाणिज्य मंत्री अगले कुछ दिनों में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। 16 सितंबर को द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर दिल्ली में हुई बातचीत सकारात्मक रही और दोनों पक्षों ने समझौते को जल्द और पारस्परिक रूप से लाभकारी रूप से संपन्न करने पर सहमति जताई।
बैठक के बाद यह भी तय किया गया कि आपसी हित में इस समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के प्रयास तेज किए जाएंगे। अगस्त में भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद यह वार्ता थम गई थी। अब तक इस पर पांच दौर की बातचीत हो चुकी है।
पीयूष गोयल ने 11 सितंबर को भरोसा जताया था कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील का पहला चरण नवंबर तक फाइनल हो सकता है। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच चर्चा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और अब तक की प्रगति से दोनों पक्ष संतुष्ट हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रियों को इस समझौते पर काम करने और नवंबर तक पहले चरण को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया था। यह डील नवंबर 2025 तक पूरी हो जानी चाहिए और मार्च से ही इस विषय पर अच्छे माहौल में गंभीर चर्चा जारी है।