Breaking News

India-Pak Tension: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बड़ा दावा — “भारत किसी भी वक्त LoC के करीब हमला कर सकता है”।

इस्लामाबाद: भारत के जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार डरा हुआ है। इस बार फिर पाकिस्तान को आशंका है कि भारत उस पर कभी भी हमला कर सकता है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को चेतावनी दी कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है। उनके इस बयान से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। आसिफ का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच तनाव चरम पर है।

बता दें कि आसिफ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसी खबरें हैं कि भारत नियंत्रण रेखा के पास किसी भी स्थान पर हमला कर सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भारत ने ऐसा किया तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर “राजनीतिक लाभ के लिए क्षेत्र को परमाणु युद्ध के कगार पर धकेलने” का आरोप लगाया। आसिफ ने निराधार आरोपों को दोहराते हुए कहाकि “नयी दिल्ली खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है।” उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने 2016 और 2017 में संयुक्त राष्ट्र को सबूत मुहैया कराए थे।

पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग

ख्वाजा ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने (पहलगाम) हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। जांच से यह पता चल जाएगा कि भारत खुद या कोई आंतरिक संगठन इसमें शामिल था या नहीं और नयी दिल्ली के बेबुनियाद आरोपों के पीछे की सच्चाई स्पष्ट हो जाएगी।’’ बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने भी कहा था कि भारत की ओर से संभावित हमले की आशंका के चलते 24-36 घंटे महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, समय बीत गया और भारत की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि पाकिस्तान अपनी ‘राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और लोगों की समृद्धि’ की रक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाबी कार्रवाई करेगा।

About SFT-ADMIN

Check Also

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल: गुजरात टाइटंस ने टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया, RCB से छीनी बढ़त; मुंबई इंडियंस को हुआ बड़ा नुकसान।

IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस की टीम ने सांसें रोक देने वाले मैच में मुंबई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *