भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों में लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा था, जिसमें दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति भी देखने को मिल रही थी। इसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग के जारी 18वें सीजन को बीच में रोकने का आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फैसला लिया था। वहीं अब 10 मई की शाम को 5 बजे से हुए सीजफायर के ऐलान के बाद से स्थिति सामान्य होती दिख रही है, जिसे देखते हुए आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों के भी जल्द शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं इसी बीच जहां कई विदेशी प्लेयर्स वापस अपने घर लौट गए थे उन्हें फिर से बुलाया जा रहा है तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने अहमदाबाद में अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।
गुजरात टाइटंस की टीम ने किया लंबा नेट सेशन
आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मुकाबले कब से शुरू होंगे इसको लेकर जल्द ही गवर्निंग काउंसिल की तरफ से ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं इसी बीच ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार गुजरात टाइटंस की टीम ने 11 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लंबा नेट सेशन किया। जीटी की टीम से सिर्फ जोस बटलर और गेराल्ट कोएत्जे वापस अपने देश लौट गए थे, इसके अलावा उनके अधिकांश विदेशी खिलाड़ी कोचिंग स्टाफ के सदस्य अभी भी टीम के साथ मौजूद हैं। वहीं सीजफायर का ऐलान होने के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने अपने बयान में कहा था कि सभी हितधारकों और संबंधित अधिकारियों से बात करने के बाद आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा।
प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है गुजरात टाइटंस टीम
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम का आईपीएल 2025 के सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 11 मुकाबले खेले हैं और उसमें से 8 मैचों को जहां वह जीतने में कामयाब हुए हैं तो वहीं तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस को अभी अपने बाकी बचे तीन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना करना है।