एक तरफ जहां टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट में हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी है। वहीं, दूसरी तरफ भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस समय इंग्लैंड में अपनी शानदार फॉर्म का जलवा बिखेर रहे हैं। उन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक ठोक कर सबका ध्यान खींचा है। ईशान किशन इंग्लैंड दौरे पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन में बैक टू बैक मैचों में बल्ले से धमाका कर दिया है।
ईशान किशन ने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए 77 रनों की जबरदस्त पारी खेली। सोमरसेट के खिलाफ मैच के तीसरे दिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 128 गेंदों का सामना किया और कई बेहतरीन शॉट्स लगाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 2 बेहतरीन छक्के देखने को मिले। इस तरह लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया। इससे पहले भी उन्होंने यॉर्कशर के खिलाफ खेलते हुए 87 रनों की शानदार पारी खेली थी।
सिर्फ 2 मैच का था साथ
26 साल के किशन नाटिंघमशर की टीम में साउथ अफ्रीका के काइल वेरेने की जगह शामिल हुए थे। लगातार 2 मैचों में अर्धशतक जड़ने साथ ही उनका काउंटी में इस सीजन का सफर समाप्त हो गया है। बता दें, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नाटिंघमशर के साथ दो काउंटी मैच खेलने के लिए ही करार किया था।
सिलेक्टर्स को बल्ले से भेजा संदेश
दो लगातार अर्धशतक जड़ ईशान ने दिखा दिया है कि वो अपने पुराने लय में लौट आए हैं। इंग्लैंड की कंडीशंस में उनका इस तरह प्रदर्शन करना न केवल उनकी काउंटी टीम के लिए फायदेमंद है, बल्कि आने टीम इंडिया के लिए भी अच्छी खबर है। फिलहाल, किशन की इस फॉर्म ने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान भी खींचा है। इस प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट और वनडे टीम में वापसी की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि किशन अपने इस फॉर्म को कितनी दूर तक कायम रख पाते हैं।