Breaking News

ISRO की 2026 की पहली बड़ी लॉन्चिंग आज, PSLV-C62 से 16 सैटेलाइट भेजे जाएंगे अंतरिक्ष में

 

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इस साल यानी 2026 का पहले लॉन्च मिशन को आज यानी सोमवार (12 जनवरी, 2026) को सुबह 10:17 बजे लॉन्च करेगा. इस मिशन के तहत PSLV-C62 रॉकेट के माध्यम से पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट EOS-N1 को प्राथमिक पेलोड के रूप में कक्षा में स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही कुल 15 सह-यात्री उपग्रहों का भी लॉन्च किया जाएगा.

यह 64वीं PSLV उड़ान PSLV-DL वैरिएंट से होगी, जिसमें पेलोड को 505 किलोमीटर की सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा. रॉकेट का लॉन्च आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड-1 से किया जाएगा. इसरो के मुताबिक, वाहन एकीकरण (व्हीकल इंटीग्रेशन) का कार्य पूरा हो चुका है और अंतिम प्री-लॉन्च जांच जारी हैं.

मुख्य उपग्रह और पेलोड का विवरण

  • EOS-N1 (अन्वेषा): रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के लिए विकसित लगभग 400 किलोग्राम वजन की हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट है. यह 12 मीटर रेजोल्यूशन के साथ रक्षा निगरानी, कृषि आकलन, शहरी मानचित्रण और पर्यावरणीय ट्रैकिंग में अहम भूमिका निभाएगा.
  • KID (Kestrel Initial Technology Demonstrator): स्पेनिश स्टार्टअप का 25 किलोग्राम का री-एंट्री टेक्नोलॉजी डेमॉन्स्ट्रेटर, जिसकी अंतिम तैनाती के बाद दक्षिण प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन के साथ री-एंट्री का परीक्षण किया जाएगा.
  • अन्य उपग्रह: भारत के साथ मॉरीशस, लक्जमबर्ग, UAE, सिंगापुर, यूरोप और अमेरिका के कई वाणिज्यिक और शोध उपग्रह इस मिशन का हिस्सा हैं.

इसरो का वर्क हॉर्स माना जाता है PSLV

उल्लेखनीय है कि PSLV को इसरो का वर्क हॉर्स माना जाता है. अब तक की 63 उड़ानों में इस रॉकेट ने चंद्रयान-1, मंगल ऑर्बिटर मिशन और आदित्य-एल1 जैसे ऐतिहासिक अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. साल 2017 में एक ही मिशन में 104 उपग्रहों के प्रक्षेपण का विश्व रिकॉर्ड भी PSLV के नाम है.

हालांकि, पिछले साल मई में PSLV-C61 मिशन विफल रहा था, ऐसे में कल सोमवार (12 जनवरी) का यह लॉन्च इसरो के लिए विशेष महत्व रखता है. इस मिशन की कुल अवधि लगभग 1 घंटा 48 मिनट रहने की उम्मीद है.

About SFT-ADMIN

Check Also

UP, दिल्ली और बिहार में मौसम पर खतरा, बंगाल की खाड़ी से उठ रही आफत, IMD ने दी अहम चेतावनी

  देश के ज्यादातर हिस्सों में इस वक्त कड़ाके की ठंड हो रही है. पहाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *