*कानून सम्मत जो भी बेहतर सरकार की मशानुरूप होगा करना मेरी प्राथमिकताओं में रहेगा : आर. जगत सांई*
सुपर फ़ास्ट टाइम्स
संवाददाता/मोहम्मद अहमद
*नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर ने पदभार किया ग्रहण*
बाराबंकी। श्रावण मास के आरम्भ के साथ ही 2021 बैच के होनहार 31 वर्षीय आईएएस राल्लापल्ली जगत सांई ने एसडीएम सदर का पद भार ग्रहण करते ही अपनी प्राथमिकताओं से अधीनस्थों को अवगत कराते हुए दो टूक बता दिया है कि न्याय सम्मत जनहित के कार्यों में कोताही पर उनका रवैय्या सख्त रहने वासा है। सोमवार अपराहन संपूर्ण समाधान दिवस उपरांत पत्रकारों से रूबरू होते हुए नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर आर. जगत सांई ने जानकारी देते हुए बताया कि वीआईटी वल्लौर से इंन्जीनियरिंग की ड्रिग्री लेने के बाद उनका रूझान प्रशासनिक सेवाओं की तैयारियों की ओर हुआ। जिसके बाद उन्होंने 2021 बैच में उनका चयन आईएएस में हुआ। उन्होंने बताया कि उनके पिता जहां एपीडीसीएल मे जेई के पद पर कार्यरत रहे वहीं उनके एक छोटा भाई व बहन हैं। जिसमें भाई आईपीएस अधिकारी है व लखनऊ में ही तैनात है। राजधानी लखनऊ का करीबी जनपद होने के कारण जमीनी मामलों में भारी अनियमितताओं पर प्रश्न करने पर बताया कि डीएम सत्येंद्र कुमार से राय शुमारी कर जो भी बेहतर प्रयास तमाम मामलों में बेहतरी के लिए संभव होगा वो प्राथमिकता पर प्रयास करेंगे। वहीं जमुरिया चौड़ीकरण पर पक्षपात के सवाल पर उन्होंने निकट बैठे तहसीलदार से जवाब देने को कहा। जिन्होंने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी 25-30 मीटर तक सफाई अभियान चला है जो 40 मीटर तक बढ़ाने का भी प्रस्ताव आगे विचाराधीन है। जनपद के बारे में पूछने पर उन्होने बताया कि उनकी पहली तैनाती जनपद में ही हुई है। जिसमें 1 माह वे सिरौलीगौसपुर, 6 माह फतेहपुर रहे हैं। वही डीएम द्वारा जानकारी होने पर उन्होने पौराणिक स्थल पारीजात, महादेवा व सप्तर्षि आश्रम भी गए। जहां उनकों विलक्षण अनुभव हुआ जिसकी अनुभूति अदभुत रही।