Breaking News

सांसद की फटकार के बावजूद अधूरा पड़ा जयपुरिया पुल, 31 सितंबर को होना था लोकार्पण, सेतु निगम को दीवाली तक दी गई थी मोहलत

सांसद की कई बार की फटकार और तय डेडलाइन के बावजूद शहर का बहुप्रतीक्षित जयपुरिया पुल अब तक अधूरा पड़ा है। निरीक्षण के दौरान सांसद ने सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए दीपावली तक काम पूरा करने का निर्देश दिया था, लेकिन त्योहार बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है।

31 सितंबर को होना था लोकार्पण
इस पुल का उद्घाटन 31 सितंबर को प्रस्तावित था, लेकिन कार्य पूरा न होने के कारण इसे टालना पड़ा। छावनी परिषद के नामित सदस्य लखनलाल ओमर ने बताया कि सेतु निर्माण निगम की लापरवाही के चलते अब तक पुल तैयार नहीं हो सका है। ऐसे में अधूरे पुल का लोकार्पण जनता के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

गंगा पुल का काम भी अधूरा
इसी तरह, हाल ही में लोकार्पित गंगा पुल पर भी रेलिंग सहित कई कार्य अधूरे हैं। सेतु निगम ने उद्घाटन के बाद से वहां का काम रोक दिया है, जिससे जनता की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि अधूरे कार्य के बावजूद अगर लोकार्पण किया गया, तो इससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

About SFT-ADMIN

Check Also

अंबेडकरनगर में छठ पूजा की धूम — महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर संतान की खुशहाली के लिए मांगी दुआ

अंबेडकरनगर में डाला छठ पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। अकबरपुर सहित जिले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *