Breaking News

जायसवाल और सुदर्शन ने ठोके अर्धशतक, ऋषभ पंत चोट की वजह से हुए रिटायर्ड हर्ट, भारत ने पहले दिन बोर्ड पर लगाए 264 रन।

 

चौथे टेस्ट में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. पहले दिन स्टंप्स तक रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ा रहे हैं, जिनके बीच 29 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. पहले दिन का सबसे बड़ा हाइलाइट ऋषभ पंत की चोट रही, जो 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे. जडेजा और ठाकुर, दोनों अभी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया था. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाते हुए 94 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. राहुल सेट हो चुके थे, लेकिन 46 के स्कोर पर स्लिप में कैच थमा बैठे. दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने पचासा ठोका, लेकिन 58 रन बनाकर आउट हो गए.

चौथे टेस्ट में करुण नायर की जगह नंबर-3 पर बैटिंग कर रहे साई सुदर्शन ने आखिरकार बैट से रंग जमाया. सुदर्शन ने बेहद धीमी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 151 गेंदों में 61 रन बनाए. उनके आउट होने के समय भारत का स्कोर 235/4 था. बताते चलें कि उनसे पहले कप्तान शुभमन गिल कोई कमाल नहीं कर पाए, जो गेंद को खाली छोड़ने के चक्कर में LBW आउट हो गए. गिल ने सिर्फ 12 रन बनाए.

ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट

ऋषभ पंत बढ़िया बैटिंग कर रहे थे, लेकिन पारी के 68वें ओवर में रिवर्स स्वीप खेलते समय गेंद उनके दायें पैर पर जा लगी थी. गेंद लगने के प्रभाव से पंत का पैर सूज गया था और उससे थोड़ा खून भी निकला. पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. बताते चलें कि फिट होने पर पंत दूसरे दिन बैटिंग करने वापस आ सकते हैं.

रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर, दोनों ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 19 रन बना लिए हैं और उनकी पार्टनरशिप 29 रनों की हो गई है. इंग्लैंड की ओर से पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट कप्तान बेन स्टोक्स ने लिए, जो अब तक दो भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं.

About SFT-ADMIN

Check Also

वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में शाहिद अफरीदी का नाम दो बार शामिल है।

वनडे क्रिकेट की शुरुआत करीब 54 साल पहले हुई थी. पहला इंटरनेशनल मैच 5 जनवरी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *