*जनता दरबार का राहगीरों के लिए एक और बड़ी राहत का फैसला*
*सुपर फास्ट टाइम्स ब्यूरो चीफ*
उचौलिया खीरी। एनएच 30 लखनऊ दिल्ली हाइवे पर अगर शाहजहांपुर से मैगलगंज बॉर्डर क्षेत्र तक अगर किसी यात्री के पास किसी भी कारण के चलते खाने या घर तक जाने तक के लिए किराए हेतु पैसे न बचे हुए हो या फिर उसके पैसे गिर गए हों या चोरी हो गए हों, तो जनता दरबार उन्हें खाने की व्यवस्था व घर तक जाने के लिए किराया देगा। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए सिर्फ राहगीर को जनता दरबार के हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करना होगा।
*हेल्पलाइन नम्बर:-* 8174822426
9453182426
*#जनहित_में_जनता_दरबार*
*#जनता_दरबार_का_बढ़ता_कारवां*