Breaking News

स्वाट,सर्विलांस व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक ड्राइवर अंगद हत्याकाण्ड में शामिल 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

*स्वाट,सर्विलांस व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक ड्राइवर अंगद हत्याकाण्ड में शामिल 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

सुपर फ़ास्ट टाइम्स

संवाददाता/मोहम्मद अहमद

बाराबंकी। 07.जुलाई, को वादी रामजियावन पुत्र स्व0 शिवमूरत निवासी दमपा परसा थाना रूधौली जनपद बस्ती द्वारा थाना सतरिख पर सूचना दी गई कि उसका भाई अंगद गौतम घर से लगभग 01 सप्ताह पूर्व ट्रक चलाने के लिए निकला था,जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करके उसके शव को थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भनौली में किसान धर्म कांटा पर ट्रक संख्या UP58 T2559 में सीट के नीचे लकड़ी के बॉक्स में छिपा दिया गया है,जिसका मुंह कपड़े से बंधा है। उक्त सूचना पर थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 296/2024 धारा 103(1) 238 बीएनएस पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक,दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। इसी क्रम मे 11.जुलाई, को स्वाट,सर्विलांस व थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों,शिवराम यादव उर्फ प्रकाश उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 जगेश्वर यादव निवासी बेलहा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर,मो0 अरशद कुरैशी उर्फ शब्बू पुत्र मो0 शकूर उर्फ मुन्ना निवासी इनामीपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, परवेश पुत्र स्व0 पहलादीन गौतम निवासी भनौली थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 02 ट्रक टायर रिम,02 क्षतिग्रस्त टायर व मृतक का आधार कार्ड एवं निर्वाचन कार्ड बरामद कर अभियोग उपरोक्त में धारा 309(6)/317(2)/61(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।

( इनसेट )

*पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्त शिवराम यादव की दोस्ती कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पल्हरी चौराहे के पास स्थित कबाड़ की दुकान के मालिक मो0 अरशद कुरैशी उर्फ शब्बू से है, जिसे गेंहू लदा ट्रक लाकर देने एवं उसके बदले उसे 01 लाख रुपये देने की बात की,तो अरशद कुरैशी उर्फ शब्बू राजी हो गया एवं उसने बताया कि वह परवेश को जानता है,परवेश गेंहू बेचवा देगा एवं वह ट्रक को कटवाकर कबाड़ में बेच देगा। शिवराम व मो0 अरशद कुरैशी उर्फ शब्बू दोनों जाकर परवेश से मिले एवं उक्त योजना के बारे में बात कर परवेश को भी राजी कर लिया। दिनांक 05.जुलाई.2024 को शिवराम,गोण्डा स्टेशन के पास खड़े ट्रकों की रेकी करने लगा,तभी महावीर धर्मकांटा के पास एक ट्रक चालक गेंहू से लदे ट्रक को कुछ दूरी पर खड़ा कर के नीचे आया और उससे शराब ठेका पूछने लगा। शिवराम ट्रक चालक को शराब के ठेके पर लेकर गया एवं 04 शीशी शराब खरीदी तथा पूर्वयोजनानुसार शिवराम ने स्वयं थोड़ी एवं ट्रक चालक को ज्यादा शराब पिलाई तथा ट्रक चालक से परिचय पूछकर उससे दोस्ती कर लिया। शिवराम ने वहीं पास से आधा किग्रा मुर्गा खरीदा तथा ट्रक चालक अंगद के बर्तन में मुर्गा व चावल बनाकर दोनों ने खाया और फिर शराब पीकर दोनों ट्रक के केबिन में लेट गये। ट्रक चालक अंगद के सो जाने पर शिवराम ने लोहे की राड से अंगद के सिर पर वार कर तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी गई एवं उसके मरने का विश्वास न होने पर उसके मुंह पर कपड़ा भी बान्ध दिया गया और ट्रक की सीट का ढ़क्कन हटाकर लकड़ी के बाक्स में रखकर ढक्कन बन्द कर दिया गया। पूर्वयोजनानुसार शिवराम ट्रक लेकर मो0 अरशद कुरैशी उर्फ शब्बू की दुकान पर पहुंचा,जहां पर शब्बू के कहने पर ट्रक भनौली के परवेश के पास ले गया,जहां परवेश ने ट्रक को भनौली स्थित वेयर हाउस में खड़ा कर दिया गया। वेयर हाउस के मालिक द्वारा बिना किसी आशय के अपने वेयर हाउस में ट्रक खड़ा देखकर उसे बाहर निकलवाकर धर्म कांटे के पास खड़ा करवाया गया तथा ट्रक की बाडी पर लिखे मालिक के मोबाइल नम्बर पर सूचना दी गई। मालिक द्वारा धर्मकांटे के पास आकर जब ट्रक का मुवायना किया गया तो ड्राइवर की लाश बरामद हुई थी, जिससे घटना होने की बात पता चली।*

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News

  लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *