Breaking News

खेसारी लाल यादव का तगड़ा कमबैक, नए गाने ने 24 घंटे में छूए 8 मिलियन व्यूज

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अक्सर ही अपनी फिल्मों और गानों को लेकर वायरल रहते हैं। अब एक बार फिर खेसारी लाल यादव ने कमाल कर दिया है। खेसारी का गाना महज 24 घंटे में 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल करने में सफल रहा है। इतना ही नहीं इस गाने ने पूरे दिनभर से यूट्यूब के ट्रेंड्स में अपनी जगह बनाई हुई है। इस गाने को टी-सीरीज ने बनाया है और इसे बीते रोज रिलीज किया गया था। इस गाने का नाम है ‘शाम है धुआं-धुआं’ और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

 

खेसारी ने ही दी आवाज और किया जोरदार डांस

बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव ने खुद ही स्रष्टि के साथ मिलकर गाया है। खेसारी की आवाज में आया ये गाना भोजपुरी फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की दिलचस्पी के हिसाब से ये गाना एडल्ट्री की तरफ झुका है लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है। यहां इस तरह के गाने खूब सुने जाते हैं और पसंद किए जाते हैं। अब ये गाना शाम है धुआं धुआं भी लगातार छाया हुआ है। इस गाने को अपनी आवाज देने वाले सिंगर खेसारी लाल यादव ने ही इसमें धमाकेदार डांस भी दिखाया है। अब ये गाना छाया हुआ है।

पहले भी कमाल कर चुके हैं खेसारी लाल यादव

बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के चमकते हुए सितारे हैं। इनके गाने कई साल बाद भी लोगों को पसंद आते हैं और वायरल रहते हैं। बीते 8 साल पहले रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का गाना आज भी यूट्यूब पर खूब पसंद किया जाता है। इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ मधु शर्मा धमाकेदार डांस करते नजर आ रही हैं। इस गाने का टाइटल है ‘लहे लहे माला ये राजा’ और इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है। साथ ही खेसारी का साथ देने के लिए इस गाने में इंदू सोनाली को चुना गया था। आज भी इन दोनों की आवाज से सजा ये गाना फैन्स को काफी पसंद आता है। गाने के म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश ढा रहे थे। साथ ही फिल्म को असलम शेख ने डायरेक्ट किया था।  ये गाना आज भी यू्ट्यूब पर खूब सुना जाता है।

About SFT-ADMIN

Check Also

संयुक्त राष्ट्र: “पहलगाम हमले पर पीएम मोदी के ‘बदले’ के ऐलान से हिला UNSC, बड़े हमले की आशंका पर बुलाई आपात बैठक”

पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदले के ऐलान से सिर्फ पाकिस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *