Breaking News

KKR vs SRH आज का मुकाबला: कोलकाता या हैदराबाद, कौन मारेगा बाजी?

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 3 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। दोनों ही टीमें इस सीजन अब तक 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ एक में ही जीत मिली है। ऐसे में ये मैच केकेआर और एसआरएच दोनों के लिए काफी अहम रहने वाला है। केकेआर का ये उनके घर पर आईपीएल 2025 में दूसरा मुकाबला होगा, जिसमें इससे पहले उन्होंने आरसीबी के खिलाफ यहां पर मैच खेला था और उसमें उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में हार का सामना किया है, ऐसे में वह जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, दोनों टीमों में एक से एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं तो ऐसे में आइए जानते हैं कि मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।

 

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

केकेआर और एसआरएच के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर इस सीजन अब तक एक मैच खेला गया है, जिसमें 170 से अधिक का स्कोर जहां बनते हुए देखने को मिला तो वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने आसानी से इसे हासिल भी कर लिया। इससे साफ समझा जा सकता है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद है। वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का ही फैसला करना चाहेगी ताकि यदि बाद में ओस आती है तो उसका फायदा उनके बल्लेबाजों को मिल सके।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगक्रष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

सुनील नारायण और अभिषेक शर्मा पर रहेगी नजरें

आईपीएल 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों से उनके एक-एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी को लेकर बात की जाए तो उसमें केकेआर के लिए सुनील नारायण का प्रदर्शन इस मुकाबले में काफी अहम रहने वाला है क्योंकि अब तक तीन में से 2 मैच नारायण ने खेले लेकिन वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके ऐसे में वह कुछ खास इस मैच में कर सकते हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सभी की नजरें इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं, जो अब तक तीन मैचों में एक भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए हैं।

कौन जीत सकता है ये मुकाबला

इस मुकाबले के विजेता को लेकर बात की जाए तो दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टॉस काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी रह सकता है, जिसमें उसके जीतने के चांस अधिक होंगे। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

About SFT-ADMIN

Check Also

मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख।

नई दिल्ली: बॉलीवुज के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में भी शोक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *