सोनभद्र करमा थाना परिसर में भारी बारिस के बीच क्षेत्रीय जनो की भीड़, श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आये दूर सेकलाकारों के प्रदर्शन से उपस्थित लोग हुए मंत्रमुग्ध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अधिकतर ग्रामों सहित कर्मा थाना परिसर में भारी वर्षा तूफान के बीच हर्षोल्लास से मनाया गया कृष्णजन्मोत्सव पर्व। बहुत वर्षों बाद भादों के महीने में काली अंधियारी रात में झमाझम बारिश के बीच श्री कृष्ण का जन्म हुआ।ज्ञानियों की मानें तो बहुत साल बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया था।कृष्णजन्मोत्सव तक भारी बारिश होती रही,लोग कृष्ण भजन कीर्तन करते रहे।जैसे रात को बारह बजे कृष्ण का जन्म हुआ।लोगों के द्वारा गाया है हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की ।वास्तव में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कर्मा थाना परिसर में पहली बार धार्मिक गीत संगीत का जो वातावरण तैयार किया गया अत्यंत सराहनीय रहा।
उपस्थित लोगों की मानें तो विगत 10 वर्षो में पहली बार ऐसा भव्य कार्यक्रमो का आनंद लेने के लिए क्षेत्र के उपस्थित लोग सहित पत्रकार बन्धु देर रात तक रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा। कलाकारों द्वारा अत्यंत सराहनीय,सुंदर मनोहारी प्रस्तुती ने लोगों के हृदय को प्रफुल्लित कर दिया। क्षेत्रों की सुंदर झांकिया भी लोगों को मोहित कर दी।सरकार के फरमान जारी के बावजूद लाइन कटी रही।
Check Also
पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष निगम
पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष …