Breaking News

पहल्गाम आतंकी हमले को लेकर कुवैत ने भी भारत के प्रति एकजुटता व्यक्त की, विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बात कर अपना समर्थन जताया।

नई दिल्लीः पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दुनिया के तमाम देशों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है। इस कड़ी में अब कुवैत का भी नाम जुड़ गया है। कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर को फोन करके पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। साथ ही भारत के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया है। जयशंकर ने बुधवार को बताया कि उन्होंंने कुवैत के अपने समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की।

 

बता दें कि जयशंकर की यह बातचीत अल-याह्या के साथ फोन पर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की संभावित प्रतिक्रिया के बारे में अटकलों के बीच हुई है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने स्थानीय मददगारों से मिलकर धर्म पूछकर हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया था। इससे पूरा देश गुस्से में है।

जयशंकर ने किया ये पोस्ट

विदेश मंत्री जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बात करके खुशी हुई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कुवैत की ओर से एकजुटता प्रकट करने और समर्थन देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।” भारत ने पिछले कुछ दिन में दुनिया के विभिन्न देशों से संपर्क किया और उन्हें आतंकी हमले के “सीमा पार” संबंधों के बारे में जानकारी दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई विश्व नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर हमले की निंदा की।

About SFT-ADMIN

Check Also

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर लगाया प्रतिबंध, FM रेडियो स्टेशनों पर पूरी तरह बैन

पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत की ओर से बदले की आशंका से घबराए पाकिस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *