“होनहार वीरवान के होत चिकने पात” यह कहावत सही साबित हुई।
कुशीनगर जिले के विकासखंड सुकरौली के पैकौली लाला ग्राम सभा के निवासी जनार्दन पासवान की बेटी तनु ने गरीबी में पढ़कर अपने मेहनत के बदौलत अभिभावकों के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया।
AOC द्वारा 27.08.2023 को कराए गए कम्प्यूटर प्रवेश परीक्षा में 76 प्रतिशत अंक लाकर तनु ने दूसरा स्थान हासिल किया।
आपको बताते चलें कि तनु पूर्व में स्टार पब्लिक स्कूल पैकौली लाला , सुकरौली, कुशीनगर की छात्रा रही, वर्तमान में उच्च प्राथमिक विद्यालय पैकौली में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत है।
कम्प्यूटर की प्रवेश परीक्षा कलावती महाविद्यालय ढाढा में था । जिसमें तनु को दूसरा स्थान मिला जिसको सुनकर अभिभावक,ग्रामवासी, व क्षेत्रवासी अपनी अपनी शुभकामनाएं एवम् आशीर्वाद भेज रहे हैं। प्रतिभा के धनी, होनहार बालिका तनु के उज्जवल भविष्य एवम् आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सुपर फास्ट टाइम्स भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है ।
Check Also
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिन
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिन *अरुण मिश्रा ब्यूरो …