Breaking News

गोरखपुर स्टेशन पर फंसे नेपाल के यात्री परेशान: काउंटर पर पसरा सन्नाटा, पूछताछ के लिए लंबी कतारें, 27 सितंबर तक थोड़ी राहत की संभावना 

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को भी ट्रेनों का संचालन सामान्य नहीं हो सका। गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और नकहा-गोरखपुर दोहरीकरण के काम के चलते सुबह से देर रात तक यात्री परेशान रहे। दिनभर स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा, केवल पूछताछ काउंटर पर हलचल देखी गई।

निर्माण कार्य के चलते अधिकांश ट्रेनें रद्द

गुरुवार को गोरखपुर से केवल 10 ट्रेनें ही चल पाईं, बाकी या तो रद्द रहीं या बदलते मार्ग से चलाई गईं। बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पहुंचे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। कई लोग लगातार पूछताछ काउंटर पर जाकर अपनी गाड़ियों की जानकारी लेते रहे।

यात्री परेशान और असहाय

कुछ यात्रियों ने बताया कि वे दूर-दराज से स्टेशन पहुंचे थे और यात्रा के लिए पूरी तैयारी की थी, लेकिन ट्रेन रद्द होने की वजह से उनकी योजना प्रभावित हुई। नेपाल से इलाज कराने आए कुछ यात्री भी फंसे हुए हैं और बस या अन्य विकल्प का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं।

खानपान स्टॉल भी रहे बंद

स्टेशन पर कम ट्रेनों के चलते ज्यादातर खानपान स्टॉल बंद रहे, जिससे यात्रियों को खाने-पीने की भी परेशानी हुई।

रेलवे की योजना

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और नकहा-गोरखपुर दोहरीकरण के कारण असुविधा हो रही है। 27 तारीख तक धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई ट्रेनों को बदलते मार्ग से चलाया जाएगा।

About SFT-ADMIN

Check Also

ओबरा पुलिस ने 90 किलो अवैध पटाखा जब्त किया: गोदाम से 2.85 लाख रुपए के पटाखे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार 

सोनभद्र पुलिस ने आगामी दिवाली और छठ पूजा पर्वों के मद्देनजर अवैध पटाखों के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *