Lucknow News
लखनऊ के सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, महंगाई के चलते चांदी ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार को चांदी का भाव बढ़कर 2,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया, जबकि गुरुवार को यह 1,98,500 रुपये प्रति किलो था।
वहीं सोने की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है। सर्राफा एसोसिएशन के महासचिव विनोद महेश्वरी के मुताबिक, सोना बढ़कर करीब 1,37,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। एक ही दिन में सोने के दामों में लगभग 3,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
सोलर और इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में बढ़ी मांग
चांदी की कीमतों में उछाल का एक बड़ा कारण सोलर इंडस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में इसका बढ़ता उपयोग बताया जा रहा है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अन्य मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है।
अमेरिकी नीतियों का भी असर
सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया कि अमेरिका की ट्रंप सरकार की नीतियों के चलते चांदी पर टैरिफ लगाए जाने की आशंका है। इसी डर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी का स्टॉक किया जा रहा है, जिससे वैश्विक बाजार में इसकी उपलब्धता कम हो रही है। इसका सीधा असर कीमतों पर पड़ रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी दोनों के दामों में और इजाफा हो सकता है। कीमती धातुओं की कीमतें वैश्विक बाजार के रुझान और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति पर भी निर्भर करेंगी।
Super Fast Times
