Breaking News

‘मेड इन इंडिया, नहीं टूटेगा’ – टैब की मजबूती देख खुश हुए अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट शेयर किया है। अश्विनी वैष्णव का यह पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में अश्विनी वैष्णव ने लिखा, ‘नहीं टूटेगा, डिजाइन्ड इन इंडिया, मेड इन इंडिया।’ दरअसल अश्विनी वैष्णव ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके हाथ में एक टैबलेट है, जिसे वो पहले तो पटककर चेक करते हैं, उसके बाद उसके उपर चढ़कर चेक करते हैं कि वह टूट रहा है या नहीं। इसी वीडियो को उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। अब चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

 

टैब पर टिकी अश्विनी वैष्णव की नजर

दरअसल आज अश्विनी वैष्णव गुरूग्राम के मानेसर में VVDN Technologies कंपनी के हेडक्वार्टर का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर्स ने कंपनी में बने मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स केंद्रीय मंत्री को दिखाए। बड़ी बात ये है कि इन स्वदेशी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी देखकर देखकर अश्विनी वैष्णव भी हैरान रह गए। अश्विनी वैष्णव की नजर एक टैब पर अटक गई। उन्होंने उसे उठाकर देखा तो बगल में खड़े इंजीनियर ने कहा कि ये बेहद मजबूत है। इसके बाद खुद अश्विनी वैष्णव ने इसकी मजबूती का लाइव डेमो किया। पहले उसे दो बार मेज पर पटका, लेकिन बगल में खड़े इंजीनियर ने दावा किया कि इस टैब के ऊपर से जीप भी गुजर जाए तब भी ये टैब सुरक्षित रहेगा, दो मीटर की ऊंचाई से पटेंगे तो भी नहीं टूटेगा।

क्या है पूरा मामला?

इसके बाद अश्विनी वैष्णव ने उसे जमीन पर रखा और कर्मचारी से उस पर खड़े होने को कहा। इसके बाद जब चेक किया गया तो टैब को कुछ नहीं हुआ, तो फिर अश्विनी वैष्णव ने खुद चढ़कर ये वेरिफाई किया कि जो दावा किया जा रहा है वो सही है या नहीं। इसके बाद वैष्णव ने उसे जमीन पर पटककर भी देखा लेकिन टैब सही सलामत रहा। असल में भारत में बना ये टैबलेट मिलिट्री ग्रेड ड्यूरैबिलिटी के साथ बनाया गया है। ये वाटर प्रूफ है, टैंपर प्रूफ है। अश्विनी वैष्णव इस टैब को देखकर इतने खुश हुए कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसके लाइव डेमो का वीडियो पोस्ट किया।

About SFT-ADMIN

Check Also

16 साल की उम्र में मिस यंग इंडिया का खिताब जीता, फिर फिल्मों में अपनी खूबसूरती से मचाया धमाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने समय की टॉप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *