*खीरी सहित छ: जिलों के वर कन्याओं का हुआ विवाह*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ संदीप शुक्ला जिला संवाददाता*
गोला गोकर्णनाथ खीरी। बसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे के शुभ अवसर पर जिन वर और कन्याओं का विवाह हुआ। वह लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत और लखनऊ जिलों के निवासी हैं। इनमें नौरंगाबाद लखीमपुर के अनन्य गुप्ता का विवाह काशीराम कॉलोनी निवासी शिवानी के साथ, सुखदासपुर जिला पीलीभीत निवासी विशाल का विवाह सलोनी निवासी भावल खेड़ा शाहजहांपुर के साथ, रमुवापुर जिला खीरी निवासी अमन का विवाह चकरिया बाजार बहराइच निवासी दिव्या के साथ, लहरपुर जिला सीतापुर निवासी विजय का विवाह भवानीगंज पुनर्भूग्रँट खीरी निवासी पूजा के साथ, निर्मल नगर लखीमपुर निवासी कन्हैया और निर्मल नगर की शिवानी शाह का विवाह हुआ। रामपुर जिला खीरी निवासी विशाल कुमार का विवाह पीरपुर शाहाबाद हरदोई निवासी अनन्या गुप्ता के साथ, टोडरपुर शाहाबाद हरदोई निवासी सूरज का विवाह पडरना पिहानी हरदोई निवासी आराधना के साथ, अमन शाहाबाद हरदोई का विवाह शाहाबाद हरदोई निवासी कोमल के साथ, अटवा संडीला हरदोई निवासी अतुल का विवाह पटेल नगर लखीमपुर निवासी स्वाती के साथ, इंदिरा नगर लखनऊ निवासी शुभम का विवाह आलमनगर लखनऊ की सोनी के साथ, भावल खेड़ा शाहजहांपुर निवासी तपोवन गुप्ता का विवाह खूंटी बुजुर्ग मितौली खीरी की सलोनी के साथ, मुड़िया सिधौली शाहजहांपुर निवासी तरुण गुप्ता का विवाह रामपुर मितौली खीरी निवासी अंजली के साथ संपन्न हुआ।