Breaking News

मॉरीशस पीएम की भारत यात्रा तय, दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी पर होगी चर्चा

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। यह उनके वर्तमान कार्यकाल में भारत की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी।

प्रधानमंत्री रामगुलाम इससे पहले 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे।

मॉरीशस और भारत का गहरा नाता

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रामगुलाम दिल्ली के अलावा मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति भी जाएंगे। मुंबई में वे एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

पिछले महीने प्रधानमंत्री रामगुलाम ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता को शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने कहा था कि मॉरीशस और भारत के बीच का रिश्ता इतिहास और संस्कृति में गहराई से जुड़ा हुआ है।

मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में पहुंचे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने मॉरीशस समकक्ष को धन्यवाद देते हुए मॉरीशस को भारत का ‘रणनीतिक और विश्वसनीय साझेदार’ बताया था। इससे पहले वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस गए थे, जहां उन्होंने मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया।

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री रामगुलाम और राष्ट्रपति धरम गोकहूल से मुलाकात की थी। भारत और मॉरीशस के बीच संबंध साझा इतिहास, जनसांख्यिकी और संस्कृति पर आधारित हैं। दोनों देशों के बीच स्वतंत्र भारत के शुरुआती सालों से ही गहरे और भरोसेमंद रिश्ते कायम रहे हैं।

About SFT-ADMIN

Check Also

मौसम विभाग ने दी चेतावनी: दिल्ली-NCR और यूपी-बिहार में जल्द बढ़ेगी ठंड, शीतलहर कब से शुरू होगी?

उत्तर भारत से मानसून की समाप्ति के बाद अब गुलाबी ठंड होने लगी है. दिल्ली-एनसीआर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *