
विशेष संवाददाता कुशीनगर
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में मा० सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मा० विधायक पडरौना, रामकोला, फाजिलनगर, खड्डा, हाटा, तमकुहीराज तथा सचिव के रूप में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक की शुरुआत पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों, दिए गए निर्देशों एवं स्वीकृत कार्यों की अनुपालन आख्या की समीक्षा के साथ की गई। इसके उपरान्त विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, गोकुल मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाएं, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री आवास योजना, डिजिटल इंडिया, मिड-डे मील योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मानव दिवस सृजन, मनरेगा के अंतर्गत रोजगार सृजन, मिनी स्टेडियम, मनरेगा पार्क, अन्नपूर्णा स्टोर, पीएम खनिज कल्याण क्षेत्र अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति, समस्याओं एवं पूर्व एवं वर्तमान वर्ष की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय अधिकारियों से जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई तथा लंबित कार्यों पर स्पष्टीकरण मांगते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण करने हेतु लक्ष्य अवधि निर्धारित करने के निर्देश दिए गए।
मा० अध्यक्ष द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित समस्त वाटर टैंकों की संचालन स्थिति की सूची, संचालित न होने के कारणों सहित विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को विद्युत बिल राहत योजना में पंजीकरण न होने संबंधी शिकायतों के निस्तारण, नए बिजली घरों के निर्माण, प्रस्तावित योजनाओं एवं डिमांड लेटर की प्रति उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
पीडब्ल्यूडी/एनएच द्वारा सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के भी निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग को शीत ऋतु को देखते हुए बीमार पशुओं की सतत निगरानी एवं समुचित उपचार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। डीसी मनरेगा को रामरेगा के अंतर्गत अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों, कसया–पडरौना बाईपास निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली गई।
मिट्टी खनन के संबंध में मा० विधायक गणों द्वारा निजी उपयोग हेतु अनुमति प्रदान करने की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा नियमों के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। मा० विधायक पडरौना द्वारा मुशहर जाति के लोगों को पट्टा आवंटन एवं आर्थिक रूप से कमजोर पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा शासनादेश के अनुरूप कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
धरती आबा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आकांक्षात्मक विकास खण्ड विशुनपुरा हेतु डिमांड पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। मिट्टी खनन के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध में पीडब्ल्यूडी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री फुलबदन कुशवाहा द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पंचायत निर्वाचन सूची से नाम कटने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम नहीं कटेगा तथा गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मा० सांसद कुशीनगर ने कहा कि दिशा बैठक का उद्देश्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। वंचित पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर योजनाओं से आच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि कुशीनगर जनपद विकास के पथ पर अग्रसर है तथा सड़क, कृषि विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एवं मेडिकल कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां जनपद को नई पहचान दे रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने तथा निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अंत में मा० अध्यक्ष द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्युत एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को अपने-अपने विभागों के कार्यों में सुधार लाने एवं समस्त योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि मा० अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा जिला प्रशासन पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु कार्य करेगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, मा० विधायक तमकुहीराज डॉ० असीम कुमार राय, मा० विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, मा० विधायक खड्डा विवेकानंद पाण्डेय, मा० विधायक हाटा श्री मोहन वर्मा, मा० विधायक रामकोला विनय कुमार गौड़, मा० विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फुलबदन कुशवाहा, समस्त ब्लॉक प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधिगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक पीयूष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीडीओ, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Super Fast Times