*पसगवां सीएचसी के अन्तर्गत चल रहे फर्जी अस्पतालों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा*
*फर्जी अस्पतालों को लेकर बरवर प्रेस क्लब एसोसिएशन द्वारा जांच कराने की हुई मांग*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ एपी सिंह*
पसगवां खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां सीएचसी के अन्तर्गत चल रहे फर्जी अस्पतालों को लेकर बरवर प्रेस क्लब एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को संम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया है। अवैध अस्पतालों को लेकर दिनांक 20 जुलाई 2024 को पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर बताया गया है कि क्षेत्र में अवैध अस्पताल बिना एमबीबीएस डाक्टर के पैथोलॉजी क्लीनिक चल रहे हैं जो गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वहीं स्वास्थ मंत्री व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आदेशों निर्देशों को स्वास्थ विभाग के अधिकारियों द्वारा मजाक बनाकर रख दिया गया है।जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि सीएचसी अधीक्षक काफी लम्बे समय से पसगवां स्वास्थ केंद्र पर तैनात हैं और सरकारी सेवाओं में जमकर घोटाला कर रहे हैं।पसगवां सीएचसी अधीक्षक अश्वनी वर्मा एवं सीएचसी पर तैनात डॉ निशांत पर कार्रवाई की मांग की गई है, फर्जी अस्पतालों पर कार्रवाई करने में केवल खानापूर्ति का आरोप लगाया गया है, सीएचसी पर फैले भ्रष्टाचार की जांच कराने एवं सरकारी कार्य में रुचि न लेने का भी आरोप लगाया जा रहा है। सीएचसी पर आई दवाओं को एक झोलाछाप निजी डॉ को देने का अधीक्षक पर आरोप है और मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में सीएचसी अधीक्षक पसगवां पर एक जगह लंबे समय से तैनात होने का भी आरोप लगाया गया है,शाकिब मेडिकल स्टोर के संचालक शाकिब अली एवं उनके दोनों पुत्रों शानू मानू पर कार्रवाई की मांग की गई है,पसगवां सीएचसी के जांच टीम में डॉ निशांत एवं अन्य पर फर्जी अस्पतालों से अवैध रिश्वत लेकर चलाने का आरोप, सीएचसी अधीक्षक अश्वनी वर्मा पर महिला मरीजों से डिलिवरी के नाम पर नर्सों द्वारा वसूली का आरोप लगाया है।