वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में नवंबर के पहले सप्ताह में मिड टर्म परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं सेमेस्टर परीक्षाओं से पहले होंगी, जिनकी तैयारी अधिकांश कॉलेजों ने शुरू कर दी है।
इस वर्ष स्नातक और स्नातकोत्तर के विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम) की परीक्षाएं होनी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नवंबर के दूसरे सप्ताह की तिथि प्रस्तावित की है।
विश्वविद्यालय ने जौनपुर के 222 और गाजीपुर के 364 संबद्ध महाविद्यालयों को परीक्षा संबंधी पत्र जारी कर दिया है। सेमेस्टर परीक्षा की संभावित तिथि घोषित होने के बाद ही महाविद्यालयों में मिड टर्म परीक्षा आयोजित करने की तैयारियां तेज हुई हैं।
सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 अक्तूबर के बाद शुरू होगी। फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद ही प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को रोल नंबर आवंटित किए जाएंगे।
प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मिड टर्म परीक्षा रोल नंबर जारी होने के बाद ही संभव हो पाएगी। इसका कारण यह है कि मिड टर्म परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के अंक रोल नंबर के अनुसार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं।
तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने पुष्टि की है कि नवंबर के पहले सप्ताह में मिड टर्म परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मिड टर्म परीक्षा उनके रोल नंबर जारी होने के बाद ही कराई जाएगी।