Breaking News

लाठी डंडों से पीट-पीट कर अधेड़ की हत्या

*लाठी डंडों से पीट-पीट कर अधेड़ की हत्या*

*सुपर फास्ट टाइम्स/ एसपी निराला/ अरुण मिश्रा ब्यूरो*

रामपुर मिश्र खीरी। थाना पसगवां क्षेत्र की ग्राम पंचायत वढवारी मांग में ग्राम समाज की भूमि पर गोबर के उपले पाथने को लेकर कुछ दिन पूर्व दो पक्षों में हुआ था विवाद। जिसके चलते रविवार की रात घर में सो रहे सोमसरन 40 वर्ष की लाठी डंडों व ईंटों से पीटपीट कर मरणासन्न व्यवस्था में छोड़कर फरार हो गया जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सोमसरन को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
उधर पत्नी सुनीता देवी ने कई लोगों का नाम लेकर बताया कि उन्होंने पहले मेरे साथ मारपीट की फिर इन लोगों ने मेरे पति को घर से उठाकर खेतों में ले जाकर मार डाला। चीख-पुकार सुनकर गांव वाले दौड़े तो यह लोग भाग गए।
मृतक की शादी 12 वर्ष पूर्व बिहार से हुई थी जिसके चार बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा सूरज 11 वर्ष, शोभा पुत्री 9 वर्ष, छात्रधारी बेटा 7 वर्ष, सबसे छोटा पुत्र राजा 2 वर्ष का है। जीवन यापन के लिए मात्र दो बीघा जमीन तीन भाइयों में थी, जो कि दूसरे नंबर का मृतक सोमसरन था। माता सुंदरी देवी 75 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है। पिता का 20 वर्ष पूर्व की देहांत हो गया था।।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

उन्नाव में पुलिस प्रशासन का बड़ा कदम: मगरवारा चौकी इंचार्ज को किया गया लाइन हाजिर, बक्सर चौकी इंचार्ज का तबादला अयोध्या – Unnao News

  उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अपराध नियंत्रण में विफलता पर कड़ी कार्रवाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *