विधायक ने अनशन कारियों को नारियल पानी पिलाकर समाप्त कराया उपवास अनशन
*संवाददाता, सुपर फास्ट टाइम्स*
पूरनपुर, पीलीभीत। पूरनपुर की ग्राम पंचायत चंदिया हजारा में 102 दिनों से चल रहे उपवास अनशन कारियों को मुख्य अतिथि भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने नारियल पानी पिलाकर उपवास को समाप्त कराया।ग्राम चंदिया हजारा में वर्षो से लंबित एन.ओ.सी दिलाने व प्रस्तावित तटबंध निर्माण हेतु वित्तीय स्वकृति दिलाने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ग्राम वासियों ने धन्यवाद दिया
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह,जिला अध्यक्ष मिशन मोदी अगेन ऋतुराज पासवान,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित, जिला महामंत्री महादेव गाईन,जिला मंत्री भारतेंदु सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति अतिन्दर पाल सिंह,संजीव दीक्षित,सविन सिंह ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू,गभिया सहराई के ग्राम प्रधान अजय बैद्य, महाराजपुर ग्राम प्रधान अर्जुन मंडल,नौजलिया ग्राम
प्रधान रामजीवन सरकार, नगरिया खुर्द ग्राम
प्रधान विवेकानन्द,मटैया लालपुर ग्राम प्रधान शंकर चंद राय, एडवोकेट संजय विश्वास,डॉ सुशांत हलधर,कर्मजीत सिंह,महिला कमेटी अध्यक्ष सुचित्रा विश्वास, संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी टिकेदार, उपाध्यक्ष सुमदा राय, सचिव माधुरी सरकार, कोषाध्यक्ष
मल्ती मॉडल, अध्यक्ष प्रवीर सरकार ,दिलीप बैरागी, शंकर राय, गंगाराम मंडल, कमलेश राय, सपना ,नारायण ठिकेदार, ऐश दिवाकर हालदार निरंजन मंडल, संजय विश्वास,प्रशांत हालदार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।