लखनऊ में इंडिगो की लगातार रद्द हो रही उड़ानों से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हैं। इसी बीच रेलवे ने राहत देते हुए डिब्रूगढ़–आनंदविहार के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है। यह ट्रेन मंगलवार दोपहर 2 बजे डिब्रूगढ़ से रवाना होगी और विभिन्न राज्यों के प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए अगले दिन सुबह 7:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां ट्रेन 10 मिनट रुकने के बाद आगे दिल्ली की ओर बढ़ेगी।
फ्लाइट कैंसिलेशन की स्थिति में दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक उपयोगी विकल्प बनेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05904 आनंदविहार–डिब्रूगढ़ स्पेशल 12 दिसंबर की रात 12:40 बजे आनंदविहार से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 11:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी और यहां ठहराव के बाद शाम 5:20 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सेवा सीमित अवधि के लिए चलाई जा रही है, लेकिन यात्रियों की मांग के अनुसार आगे इसके संचालन पर विचार किया जाएगा।
Super Fast Times
