Breaking News

भारत-मालदीव रिश्तों में आई नई गर्मजोशी! पीएम मोदी के स्वागत में मुइज्जू ने तोड़ा प्रोटोकॉल, पूरी सरकार के साथ पेश की मजबूत साझेदारी की झलक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को अपनी ब्रिटेन यात्रा पूरी कर दो दिवसीय (25-26 जुलाई, 2025) यात्रा पर मालदीव की राजधानी माले पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए प्रो-चाइना विचारधारा वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रोटोकॉल तोड़कर हवाई अड्डे पर पहुंचे. राष्ट्रपति मुइज्जू के अलावा पीएम मोदी के स्वागत के लिए मालदीव सरकार के टॉप चार मंत्री भी एयरपोर्ट पर खड़े नजर आए. इन चार टॉप मंत्रियों में मालदीव के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह मामलों में मंत्री शामिल थे.

मालदीव के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को भेजा था निमंत्रण

दरअसल, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार (26 जुलाई, 2025) को होने वाले मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था. हालांकि, पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और मालदीव के तनावपूर्ण संबंधों में सुधार को दर्शा रहा है, जो साल 2023 में चीन की विचारधारा से प्रभावित मोहम्मद मुइज्जू की सरकार बनने के बाद से तनावपूर्ण चल रहे थे.

इंडिया आउट अभियान और PM मोदी के खिलाफ टिप्पणियों के बाद तनावपूर्ण हुए थे संबंध

2023 में मोहम्मद मुइज्जू ने ‘इंडिया आउट’ अभियान की शुरुआत की थी, जिसके बल पर उन्होंने मालदीव की सत्ता भी हासिल की. मोहम्मद मुइज्जू ने चीनी विचारधारा से प्रभावित होकर मालदीव को भारत के प्रभाव से मुक्त करने की बात कही थी. इसके बाद मालदीव के अधिकारियों की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ कई टिप्पणियां की गई, जिससे दोनों देशों के बीच के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे.

भारत और मालदीव के संबंधों में कैसे हुए सुधार

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को द्विपक्षीय बैठक की और भारत-मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने को लेकर बातचीत की. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने व्यापार, पर्यटन, रक्षा और बुनियादी ढांचे समेत कई मुद्दों पर सहयोग को लेकर चर्चा की. वहीं, पीएम मोदी ने मालदीव की सेना के लिए रक्षा मंत्रालय को 72 वाहन और कई अन्य उपकरण देने की भी घोषणा की.

किन-किन मुद्दों पर सहयोग की हुई घोषणा

    • भारत ने मालदीव को 565 मिलियन डॉलर के लाइन ऑफ क्रेडिट का विस्तार किया

 

    • भारत सरकार के ऋण की सहायता पर मालदीव के वार्षिक ऋण भुगतान में कमी की गई

 

    • भारत-मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौता को लेकर बातचीत की शुरुआत हुई

 

    • भारत-मालदीव के संबंधों की 60 साल पूरे होने पर संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी किया

 

    • भारत के क्रेडिट फेसिलिटी के तहत 3300 सामाजिक आवासों को हैंड ओवर किया

 

    • अड्डु सिटी में रोड और ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट की उद्घाटन किया

 

    • मालदीव में 6 हाई इंपैक्ट कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया

 

    • मालदीव की रक्षा मंत्रालय को 72 वाहन और अन्य उपकरण देने की घोषणा की

About SFT-ADMIN

Check Also

अगर ये मिशन रहा सफल, तो वैश्विक स्तर पर चमकेगा ISRO का परचम — जानिए क्या है NISAR मिशन और क्यों माना जा रहा है इसे बेहद खास!

पृथ्वी की निगरानी के लिए तैयार किया गया अब तक का सबसे अत्याधुनिक सैटेलाइट ‘निसार’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *