लखनऊ में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सोमवार सुबह नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहर के अलग-अलग जोनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलभराव, साफ-सफाई और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वे जोन 1, 2, 4, 5, 6, 7 और 8 में पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कूड़ा कलेक्शन पर नागरिकों की शिकायतें
जोन-4 के विनीत खंड स्थित पीसीटीएस सेंटर पर नगर आयुक्त ने कूड़ा गाड़ियों का रिकॉर्ड जांचा और समय पर ड्यूटी व तय रूट पर कूड़ा उठान सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, जोन-7 के इंदिरा नगर में लोगों ने कूड़ा कलेक्शन से जुड़ी समस्याएं उनके सामने रखीं। इस पर नगर आयुक्त ने फीडबैक लेते हुए सेवा की गुणवत्ता पर चर्चा की और खामियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।
स्वच्छता में लापरवाही पर सख्ती
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि बरसात में स्वच्छता और जलभराव नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाए। नालियों की नियमित सफाई और कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे लगातार निगरानी रखें और लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान करें। निरीक्षण में संबंधित अधिकारी और सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Super Fast Times
