
फाजिलनगर ,कुशीनगर। फाजिलनगर में लगातार बढ़ती ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अब तक अलाव नहीं जलाए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड का प्रकोप बढ़ने के बावजूद
नगर पंचायत की ओर से कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।
इस स्थिति में लोग अपने खुद के संसाधनों से ठंड से बचाव करने को मजबूर हैं। नगर पंचायत की उदासीनता के कारण उन्हें स्वयं ही ठंड से बचने के उपाय करने पड़ रहे हैं। इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) अमित कुमार सिंह ने बताया कि अलाव जलाने की जिम्मेदारी संबंधित कर्मियों को सौंप दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी निर्धारित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाएगी।
Check Also
विपन्नों की सेवा है माता-पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
तुर्कपट्टी कुशीनगर।विकासखण्ड तमकुही के ग्रामसभा अमवा बुजुर्ग में शनिवार को स्व0 शिक्षिका कलावती देवी एवं …
Super Fast Times