Breaking News

सामाजिक समरूपता एवं आपसी भाईचारे का स्वरूप है राष्ट्रीय लोक अदालत — जिला जज

सामाजिक समरूपता एवं आपसी भाईचारे का स्वरूप है राष्ट्रीय लोक अदालत — जिला जज

*576 मामलों का हुआ निष्पादन

*चार करोड़ रुपये का हुआ सेटलमेंट

*एक करोड़ रुपये ऑन द स्पॉट जमा हुए

सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता

सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय लोक अदालत परिवार एवं समाज में पक्षकारों के बीच सुलह समझौते कराकर समाज में शांति बहाल कराने का कार्य करता है। उक्त बातें शनिवार को व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के मौके पर जिला अनुज कुमार जैन ने कही। शनिवार को न्यायालय परिसर में सुबह 10:30 बजे आयोजित उक्त कार्यक्रम में अनुज कुमार जैन, अपर जिला जज शैलेन्द्र कुमार पंडा, जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्रा, रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार एवं रोहतास बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्ति नारायण तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालयकर्मी, अधिवक्तागण एवं सैकड़ो की संख्या में फरियादी मौजूद थे। राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर फरियादीयों के सुविधा हेतु कुल 11 बेंचो का गठन किया गया था। जिनके माध्यम से कुल 576 मामलों का निबटारा किया गया। इस दौरान बैंको एवं अन्य विभागों के 4 करोड़ रूपयों का पक्षकारों से सेटलमेंट किया एवं लगभग एक करोड़ लगभग ऑन द स्पाट जमा हुए। मंच संचालन चंदन कुमार सिन्हा ने किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रत्येक बेंच में मुकदमों के निबटारे हेतु एक न्यायिक पदाधिकारी एवं एक अधिवक्ता मौजूद थे। शनिवार को कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त दुरुस्त नजर आई। पक्षकारों की सुविधा का भी बखूबी ध्यान रखा गया था। जगह जगह पर पेयजल, हेल्प डेस्क, बैठने एवं चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में गठित 11 बेंचो द्वारा निष्पादित मुकदमों की सूची-:

बेंच संख्या 1 में एडीजे शैलेंद्र कुमार पांडा एवं अधिवक्ता ओमप्रकाश पांडे ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सभी ब्रांचो से 26 वादों का निष्पादन किया।

बेंच संख्या 2 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामजी प्रसाद यादव एवं बृज नंदन पांडे अधिवक्ता के द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कारगहर, कोचस एवं नोखा ब्रांच के 29 वादों का निष्पादन किया गया।

बेंच संख्या 3 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी कुमारी एवं अधिवक्ता मधु कुमारी के द्वारा वैवाहिक एवं अन्य बैंको से संबन्धी 73 वादों का निष्पादन किया गया।

बेंच संख्या 4 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार एवं अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा के द्वारा दुर्घटना वाद एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा सासाराम, शिवसागर एवं चेनारी के बैंक संबंधी 69 वादों का निष्पादन किया गया।

बेंच संख्या 5 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार पांडे एवं शिवनाथ सिंह अधिवक्ता के द्वारा 16 दावा वाद एवं 113 बैंक से संबंधित वादों का निष्पादन किया गया।

बेंच संख्या 6 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्तिधर भारती एवं अधिवक्ता कुमुद सिंह के द्वारा 51 श्रम वाद, ट्रैफिक चालान एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, को ऑपरेटिव बैंक, भूमि विकास बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक सहित अन्य बैंक के वादों का निष्पादन किया गया।

बेंच संख्या 7 में सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार एवं अधिवक्ता इकबाल हुसैन के द्वारा सभी प्रकार के 109 सुलहनीय अपराधिक एवं सिविल मुकदमा, वन वाद, माप तौल, माइनिंग, बिजली व श्रमिकों से संबंधित वादों का निष्पादन किया गया।

बेंच संख्या 8 में सब जज सुरभि श्रीवास्तव एवं अरुण कुमार सिंह अधिवक्ता के द्वारा 22 सुलहनीय वाद, पानी बिल एवं चेक बाउंस से संबंधित वादों का निष्पादन किया गया।

बेंच संख्या 9 में मुंसिफ तेजस्विनी जायसवाल एवं हीरा प्रताप सिंह अधिवक्ता के द्वारा 46 सुलहनीय वाद एवं टेलीफोन वादों का निष्पादन किया गया।

बेंच संख्या 10 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रियांशवी सिंह एवं कन्हैया राम अधिवक्ता के द्वारा अपने कोर्ट के 3 सुलहनीय क्रिमिनल वाद एवं अन्य सुलहनीय वादों का निष्पादन किया गया।

बेंच संख्या 11 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गीतिका त्रिपाठी एवं अधिवक्ता गोपाल ठाकुर के द्वारा सभी मजिस्ट्रेट कोर्ट के 19 सुलहनीय क्रिमिनल संबंधी वादों का निष्पादन किया गया।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *