♦️ सुकरौली/कुशीनगर। कुशीनगर जिले के नगर पंचायत सुकरौली में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गी. लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर नगर पंचायत कार्यालय सुकरौली सहित, नगर में कई जगह फूल एवं माला चढ़ाकर सच्चे दिल से श्रद्धांजलि दिया गया और राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण भी किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात नपं अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने कहा कि ” हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गी. लाल बहादुर शास्त्री जी के बताए हुए पदचिन्हों पर चलना होगा तभी हम इस देश को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते हैं।”
उसके पश्चात नपं अधिशासी अधिकारी सृष्टि सिंह ने कहा कि “हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर गांधी जी के सपने को साकार करना होगा, महात्मा गांधी ने जो स्वच्छता का सपना देखा था उसे हमें पूरा करना होगा। और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गी. लाल बहादुर शास्त्री ने जो नारा “जय जवान जय किसान” का दिया था। उन दो मेहनती वर्ग के लोगों का यानी किसान और जवान का हमें आदर और सम्मान करना होगा, तभी जाकर हम भारत के सपने को साकार कर सकते हैं।”
इस अवसर पर नगर में बेहतर काम कर रहे 15 सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान नपं अध्यक्ष राजनीति कश्यप, अधिशासी अधिकारी सृष्टि सिंह, लिपिक अमित सिंह, समस्त सभासद गण व नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी गण सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Check Also
सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग
सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग आगरा। पुलिस लाइंस ऑडिटोरियम में …