Breaking News

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की कैबिनेट में तीन नए मंत्री शामिल, पद और कार्यभार संभाला

नेपाल की कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपने मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया है, जिन्हें शपथ दिलाई गई। इस हिमालयी राष्ट्र की प्रथम महिला प्रधानमंत्री 73 वर्षीय सुशीला कार्की ने हाल ही में पदभार संभाला।

नवनियुक्त मंत्रियों में नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रबंध निदेशक कुलमन घीसिंग, पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर खनाल और काठमांडू के महापौर के सलाहकार एवं वकील ओम प्रकाश आर्यल शामिल हैं। शपथ समारोह काठमांडू के महाराजगंज क्षेत्र स्थित राष्ट्रपति कार्यालय में हुआ।

कौन-सा मंत्रालय संभालेंगे तीनों मंत्री

  • घीसिंग को ऊर्जा, जल संसाधन और शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।

  • खनाल को वित्त मंत्रालय सौंपा गया है।

  • आर्यल को कानून और गृह मंत्रालय का कार्यभार मिला है।

5 मार्च, 2026 को नेपाल में चुनाव

पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को आंदोलनकारी ‘जेन जेड’ समूह की अनुशंसा पर कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। नेपाल में अगले संसदीय चुनाव 5 मार्च, 2026 को होंगे।

राजनीतिक संकट का अंत

सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के चलते पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा था। कार्की के शपथ ग्रहण के साथ ही राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गई।

भारी विरोध प्रदर्शन और जनहानि

ओली के इस्तीफे की मांग करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी उनके कार्यालय में घुस गए थे। विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 72 लोगों की जान गई।

कौन हैं जेन जेड?

जेन जेड या जेन-जी उस पीढ़ी को कहा जाता है, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है। यह तकनीक, इंटरनेट और सोशल मीडिया के साथ पली-बढ़ी पीढ़ी है, जिसे डिजिटल नेटिव्स भी कहा जाता है

About SFT-ADMIN

Check Also

‘लोगों के दर्द को हमेशा ध्यान में रखें’ — गाजा में शांति समझौते पर संयुक्त राष्ट्र ने हमास और इजरायल को क्या कहा

इजरायल और हमास अमेरिका की मध्यस्थता के बाद शांति समझौते के पहले चरण पर सहमत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *