Breaking News

नोएडा पुलिस ने फिटजी के एमडी को भेजा नोटिस: 7 दिन में बयान दर्ज कराने के निर्देश, जारी हो सकता है NBW

 

फिटजी मामले में अकाउंट फ्रीज करवाने के साथ पुलिस की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में सेक्टर-58 पुलिस ने एक बार फिर एमडी समेत अन्य को नोटिस देकर 7 दिन के अंदर बयान दर्ज करवाने के लिए कहा है।

.

अगर ऐसा नहीं होता तो पुलिस इस मामले में एनबीडब्ल्यू की डिमांड कर सकती है। इसके लिए पुलिस की टीम काम कर रही है। बता दें, सेक्टर-58 और नॉलेज पार्क में केस दर्ज होने के बाद कोचिंग सेंटर के विभिन्न अकाउंट में पुलिस ने 13 करोड़ रुपए से अधिक फ्रीज करवाए हैं।

सेक्टर-58 पुलिस ने 382 तो नॉलेज पार्क पुलिस ने 172 अकाउंट की रिपोर्ट भेजी है। इस मामले में दोबारा नोटिस जारी होने के बाद कोचिंग सेंटर के मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले में पुलिस ने मैनेजमेंट से जुड़े कुछ लोगों से संपर्क किया तो उन्होंने काफी समय पहले ही कोचिंग सेंटर को छोड़ने की जानकारी दी है।

31 पूर्व शिक्षकों के बयान दर्ज किए जा चुके जिसके बाद पुलिस ने आधिकारिक रूप से बयान दर्ज करवाने के लिए कहा है। इससे पहले भी सेंटर के 31 पूर्व शिक्षकों के बयान दर्ज किए जा चुके है। जिनको तीन से चार महीने की सैलरी नहीं मिली थी।

इस मामले में अब तक 250 से ज्यादा पेरेंट्स के बयान दर्ज हो चुका है। इस मामले में क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और क्रिमिनल कॉस्पिरेंसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें पेरेंट्स शिकायत पर एमडी समेत नौ लोगों के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में केस दर्ज हुआ है।

पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है। एक पेरेंट्स की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। इस मामले में छात्र और उनके पेरेंट्स डीसीपी नोएडा से भी मिले थे।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा सेक्टर-58 थाने में गौड सिटी निवासी सतसंग कुमार की शिकायत पर फिट्जी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डीके गोयल, सेक्टर-62 फिट्जी सेंटर के हेड रमेश पार्थ हल्दर, मोनिका, राजीव हल्दर, साधू राम बंसल, रुस्तम दिनशॉ बाटलीवाला, शशिकांत दूबे, मोहित सरदाना, आनंद रमन पी के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

सतसंग कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे का दाखिला जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर में कराया था।

2000 से ज्यादा है स्टूडेंट जब कोचिंग सेंटर को बंद किया गया इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोचिंग सेंटर की तरफ से पेरेंट्स या छात्र को कोई जानकारी नहीं दी गई। इस सेंटर पर दो हजार से अधिक छात्र कोचिंग ले रहे थे। सभी ने लाखों 95% पैसा जमा किया है। इसके अलावा कई ने पूरा पैसा तक जमा कर दिया है।

पेरेंट्स का आरोप है कि फिट्जी की तरफ से पूरी योजना के साथ ऐसा किया गया। नोएडा के अलावा गाजियाबाद और पटना में भी कोचिंग सेंटर को बंद किया गया। जिसके बाद वहां भी हंगामा हुआ था।

About SFT-ADMIN

Check Also

मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख।

नई दिल्ली: बॉलीवुज के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में भी शोक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *