Breaking News

नोएडा का स्टाफ DNGIR डेडिकेटेड सेल में होगा शामिल: खाली पदों की भर्ती के लिए चल रही शासन स्तर पर चर्चा, 209 वर्ग किमी में बसाया जाएगा नया शहर।

न्यू नोएडा (DNGIR) के अधिसूचित गांव का निरीक्षण करते सीईओ लाेकेश एम।

न्यू नोएडा मास्टर प्लान अप्रूव हो चुका है। जमीन अधिग्रहण के लिए 1000 करोड़ रुपए रिजर्व किया गया। नोएडा प्राधिकरण के स्वीकृत पदों से ही DNGIR के गठित डेडिकेटिड सेल में स्टॉफ को पोस्ट किया जाएगा। ताकि समय से न्यू नोएडा को बसाने की प्रक्रिया को शुरू किया

.

नोएडा और न्यू नोएडा यानी डीएनजीआईआर में प्लाट काटने , प्लान सिटी बसाने के लिए यहां कुल 43 पद स्वीकृत है। इसमें से महज 5 पद पर ही अधिकारी नियुक्त है। 38 पद खाली है। ऐसे में DNGIR का काम धीमी गति से हो रहा है। बता दे प्लानिंग विभाग का काम अर्जित भूमि पर नक्शा बनाना, प्लाट काटना और योजनाओं को खसरे के अनुसार सुपर इंपोज करना है।

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में डीएनजीआईइआर के स्टॉफ और बसावट के बारे में बातचीत करते अधिकारी

वर्तमान में क्या है स्थिति इसे देखो

पद का नामस्वीकृत पदों की संख्यावर्तमान में तैनातीरिक्त पद
महाप्रबंधक01010
उप महाप्रबंधक02002
वरिष्ठ प्रबंधक030102
प्रबंधक080008
सहायक प्रबंधक210219
वरिष्ठ मानचित्रक020101
मानचित्रक060006
कुल430538

न्यू नोएडा में सबसे पहले जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया की जाएगी। यहां किसानों से आपसी सहमति से जमीन खरीदी जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण के भू लेख के साथ सलाहकार कंपनी भी मदद करेगी। हालांकि स्टॉफ की कमी के चलते ये काम धीमी गति से चल रहा है। वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण में भू लेख विभाग में 24 पद स्वीकृत है। इस सभी पद को मिलाकर कुल 9 अधिकारी ही नियुक्त है। 17 अब भी खाली है। जबकि बिना इन अधिकारियों के जमीन अधिग्रहण करना मुश्किल है।

न्यू नोएडा का नक्शा इसी के अनुसार इसे बसाया जाएगा

भू लेख विभाग की स्थिति देखे

पदनामस्वीकृत पदकार्यरतरिक्त
उप जिलाधिकारी 

(उप्र केंद्रीयित सेवा नियमावली 2018 से प्रथक)

01 प्रतिनियुक्ति0001
तहसीलदार 

(उप्र केंद्रीयित सेवा नियमावली 2018 से प्रथक)

05 प्रतिनियुक्ति0203
नायाब तहसीलदार 

(उप्र केंद्रीयित सेवा नियमावली 2018 से प्रथक)

000100
राजस्व निरीक्षक 

(उप्र केंद्रीयित सेवा नियमावली 2018 से प्रथक)

000100
सुपरवाइजर कानूनगो 

(उप्र केंद्रीयित सेवा नियमावली 2018 से प्रथक)

060006
लेखपाल 

(उप्र केंद्रीयित सेवा नियमावली 2018 से प्रथक)

120507

सेटलाइट इमेज से सर्वे न्यू नोएडा में जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। यहां आपसी सहमति के आधार पर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सेट लाइट सर्वे किया जा रहा है। जिसमें सभी फेज की इमेज ली जा रही है। इसी निर्माण के अनुसार ही आबादी की जमीन का निर्धारण किया जाएगा। क्योंकि प्राधिकरण ने अक्टूबर 2024 में न्यू नोएडा की अधिसूचित करीब 209 वर्गकिमी के एरिया में निर्माण पर रोक लगा दी है। प्राधिकरण ने बताया कि न्यू नोएडा के पहले फेज में 3165 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।

209.11 वर्गकिमी में बसेगा नया शहर न्यू नोएडा 209.11 वर्गकिमी में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाएगा। 2023-27 तक इसके 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा। इसी तरह 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएगा। इसके बाद 2032-37 तक 5908 हेक्टेयर और अंत में 2037-41 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने का प्लान है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण नीति क्या होगी। इसके लिए शासन स्तर पर गाइड लाइन जारी की जाएगी।

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय

इस शहर का मास्टर प्लान के अनुसार क्या किया गया ब्रेकअप

लैंड यूजहेक्टेयर
रेजिडेंशियल2810.54
कमर्शियल849.97
पीएसपी इंस्टीट्यूशनल1739.93
फैसिलिटी / यूटिलिटी195.97
इंडस्ट्री8420
ग्रीन पार्क1792.26
ग्रीन बेल्ट एंड बफर1432.73
रिक्रेशनल530.22
वाटर बॉडी122.77
ट्रैफिक और ट्रांसपोटेशन2963.61

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *