
नोएडा के सेक्टर-168 स्थित शिव नाडर स्कूल के गेट को किया गया बंद।
नोएडा के सेक्टर-168 शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसका मेल रात में स्कूल के एडमिन को किया गया। सुबह स्कूल खुलते ही एडमिन ने मेल चेक किया। जिसमें धमकी मिली कि स्कूल में बम प्लांट किया गया है। बता दे इससे पहले 5 फरवरी को नोएडा के चार
स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी
पेरेंट्स को जारी की एडवाइजरी
बम की धमकी का मेल आते ही स्कूल प्रबंधन की ओर से एक एडवाइजरी जारी की। जिसमें पेरेंट्स को बता दिया गया कि स्कूल को बंद किया जा रहा है। स्कूल के एडमिन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर बम स्कायड, दमकल की गाड़ियां पहुंची। स्कूल की चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि किसी प्रकार की अफवाह से बचे।
5 फरवरी को 4 स्कूलों को मिला था मेल
ये स्कूल नोएडा का नामचीन स्कूल है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ते है। इन सभी को बसों के जरिए वापस भेजा गया। थ्रेड मेल मिलते ही पहले बच्चों को ग्राउंड पर एकत्रित किया गया। इसके बाद सावधानी से उनको घर भेजा गया। पुलिस द्वारा पूरे स्कूल की चेकिंग की जा रही है। बता दे 5 फरवरी को जिन स्कूलों को मेल किया गया था उनमें हेरिटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञान श्री स्कूल और मयूर स्कूल शामिल था।